Wednesday 19 July 2017

औरत

#बची_औरत

कुछ खुरची, कुछ छिली
अपने हिस्से में जीती
कोने में लगाये कूड़े जैसी
बची औरत.....

शतरंज के दांव पेंच में
बे-मर्जी बिछती....
बुझे चूल्हे की राख़ में
कुछ कुछ धधकती... औरत..
पीठ पर उग आए अनगिनत
कैक्ट्स को ढोती.... ..
क्या सच में बची........? औरत..

माथे पर पड़ी सलवटों में रहती
हर कालखंड में छली जाती
गर्भ से ही भेदभाव सहती
अनचाहे जन्मी......
क्या सच में है आधुनिक.......? औरत

उपजी फसलों में खरपतवार सी उगती
फटी एड़ियों का इतिहास लिखती
देहरी पर लटकी नज़र बट्टू सी
लाचार, बेबस
बची औरत...........

#Geetanjali
19/7/2017

Thursday 6 July 2017

तू प्रचंड

तू चंड है........
तू प्रचंड है......
तू है वेग धारिणी....
तू है धरा विशाल......
गगन से ऊँचा है तेरा भाल
डगमग धरती डोले
जब तू अपना रूप खोले
तू दामिनी
तू गजगामिनी
तू सृष्टि की रचनाकार
पग पग तेरे संघर्ष हजार
आँगन से अंतरिक्ष तक तू है छाई
तू कोमल तुझमे श्रद्धा है अपार
जब जब मानवता ने नारी को मसला
रणचंडी बन तूने शीश उसका कुचला
पौरुष के दंभ में मत कर तू स्त्री का अपमान
नहीं तो.... मिटा दिए जाएंगे तेरे निशान
इतिहास के पन्ने देते है यही गवाही
मर्यादा और धर्म की रक्षा के लिए
हमेशा से तू शस्त्र उठती आई
साहस की है तू मिसाल
इतिहास को तू है रचती
वर्तमान की तू है साक्षी
भविष्य की है तू पहरेदार
रौंधी कुचली मसली जाती
तेरी जात को गाली दी जाती
फिर भी तू हमेशा
मानवता को समर्पित मानी जाती
ऐसा है तेरा रूप विशाल
तेरा आस्तित्व है विकराल
तू पोषक है मानव की
गर्भ में रखती सारा संसार........

#Geetanjali
7/7/2017

Tuesday 4 July 2017

मोदी जी.?..

सुनो.... मोदी जी...
हम जो है ना स्त्री की जात,
वो जो सदियों से दबाई कुचली जा रही है,
इस डर से की भविष्य में
पितृसत्ता के लिए खतरा ना बन जाये।
तो बात ऐसी है कि...
क्यों ना अब हम
मानवजाति के लिए ही खतरा बन जाये ।
हमें पूछे बैगर
हमारी इच्छा के विरुध्द
हमारे नियंत्रण से बाहर
प्रकति ने जो माहवारी हमें
हमारे जन्म के साथ ही #ताबीज़ के रूप में बांध कर दी है,
क्यों ना उसे तोड़ कर ही फेक दिया जाये तो कैसा रहेगा।
क्या है ना....
हम जैसी तुच्छ जात को शोभा नहीं देता है
ये #लक्ज़री_टैक्स
क्या बोलते हो मोदी जी क्या करें ,
क्यों ना...ये #बच्चेदानी ही निकाल कर फेंक दी जाये ?
ना रहेगी बच्चेदानी ना देना होगा लक्ज़री टैक्स!!

#माहवारी_नियंत्रण_में_होती_तो_शायद_फिर_हम_साल_में_एक_ही_बार_लक्ज़री_टैक्स_देते।

#Geetanjali