Wednesday, 15 March 2017

सवाल

#सवाल

जब भी मैं दहलीज़ पर उसकी रखता हूँ कदम
पाँव में लिपट जाती हैं उसकी सारी इच्छाए
और मांगती हैं हिसाब जो  उसने काटी हैं
कई राते, रोते हुए, मेरे इंतजार में, टकटकी लगाये
उसकी मौन आँखे मांगती हैं, सवालों के जवाब
पर मै निःशब्द हो जाता हूँ, बह जाता हूँ, खो जाता हूँ,
उसकी मासूम इच्छाओं को ओढ़ कर मै सो जाता हूँ।

#Geetanjali
15/3/2017

No comments: