#सिपाही
जवानों के घर में भी, कभी झाँका है
देखा है कभी, क्या वहाँ फांका है
बाते बड़ी बड़ी कहा चूल्हे में जलती है
माँ की छाती बेटे के लिए तरसती है
सीमा पर खड़ा सिपाही सबका बेटा है
क्या कभी तुमने,
उसकी विधवा की आँखों में देखा है
फीता काटता नेता/नायक तुम ने चुना है
क्या बॉडर पर बहाया, उसने खून पसीना है?
सिपाही कभी नहीं बॉडर पर सोता है
तब कही जा कर तुम्हारा सीना चौड़ा होता है
कोई सरकार ने परिवार उसका गोद उठाया है?
विदेशों में केवल लुटती माया है
उस दर्द को पी कर देखो तुम भी
छाती में खंज़र खा के देखो तुम भी
सिपाहियों को दिल में बैठाना जरुरी है
उनके अनाथ बच्चो को अपनाना ज़रूरी है
मत भूलो कि...... ये फ़ौज की ही ताकत है
कि तुम्हारे घरों से मौत की अभी दुरी है..........
#Geetanjali
26/5/2017
No comments:
Post a Comment