#दर्द
😢
तेरे आस्तित्व को मिटाने के बाद
दर्द की इंतहा पार होने के बाद
कई राते सिसकने के बाद
कई चोट रिसने के बाद
आँखों के आसू सूखे होंगे
घाव पर शायद
कुछ तो मलहम लगे होंगे
आखरी सांसो में जो
दर्द भरी चीखे निकली होगी
उसकी गूंज कही दूर तक
ज़रूर पहुची होगी
हवस के शिकारी
तेरी आत्मा कभी तो रोइ होंगी
इतने लंबे इंतजार के बाद
आखिर निर्भया तू
आज चैन से सोई होगी......
#Geetanjali
5/5/2017
No comments:
Post a Comment